प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- बिजली निगम व्यवस्था मानसून की पहली बारिश में ही धड़ाम हो गई। हल्की हवा के साथ हुई बारिश में सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम से लेकर रात भर और अगले दिन दोपहर के बाद तक लोग बिजली सप्लाई न मिलने से परेशान रहे। शाम को सप्लाई बहाल हो सकी। इसके बाद लोगों को राहत मिली। लालगंज इलाके में गुरुवार शाम सीजन की पहली बारिश हवा के साथ शुरू हुई। शाम को रायपुर तियाई, रामपुर बावली, भटनी उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति एकसाथ बाधित हो गई। इससे सौ से अधिक गांवों में रातभर अंधेरा रहा। शुक्रवार दोपहर 33 हजार वोल्टेज लाइन का फाल्ट ठीक हो गया। इसके बाद एलटी लाइन का फाल्ट बनाने में विद्युतकर्मियों को अधिक समय बीत गया। दोपहर बाद तीनों उपकेन्द्रों की सप्लाई बहाल हो सकी। सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 20 घंटे से...