बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता नगर पालिका प्रशासन बांदा की अनदेखी से गली-मोहल्लों में बाढ़ से हालात बन गए। यहां तक लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। गुरुवार रातभर पानी उलचते और जगते कटी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बारिश थमी। उसके दो घंटे बाद धीरे-धीरे जलभराव खत्म हुआ तो सड़क पर चलना आफत हो गया। बारिश से पूर्व शहरी क्षेत्र के छोटे-बड़े 48 नाला-नालियों की सफाई के लिए 33 लाख से अधिक रुपये खर्च किए। दावा किया गया कि बारिश में गली-मोहल्लों में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी। सफाई के बजाए कागजों को दुरुस्त करते हुए बजट बंटाधार किया। इसकी पोल बारिश से गली-मोहल्लों में बनी बाढ़ की स्थिति से खुली। शहर के आजाद नगर, शंकर नगर, सेढू तलैया, कालूकुआं, गायत्री नगर, हाथी खाना, बाबूलाल चौराहा, पोडाबाग, हुसैनगंज, आवास-विकास, बलखंडीनाका, छोटी बाजार, जरैली ...