आरा, नवम्बर 26 -- -वरीय पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम -बुधवार को दिन में 11 बजे जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के खवासपुर थाना क्षेत्र के महुली घाट-जानकी बाजार होकर यूपी जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 20 घंटे से लगा जाम बुधवार को दिन में करीब 11 बजे समाप्त हो गया। जाम हटने के बाद आखिरकार वाहनों का परिचालन शुरू हो गया। बीते मंगलवार की दोपहर शुरू हुए इस जाम ने पूरे इलाके की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी थी। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग मजबूरन खेतों की पगडंडियों और कच्चे रास्तों का सहारा लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचते देखे गये। यह जाम बीते मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना के विरोध में लगाया गया ...