धनबाद, जून 3 -- भौंरा, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी मुक्तिधाम दामोदर नदी में डूबे छात्र शिवम मल्लिक का शव घटना के दूसरे दिन करीब 20 घंटे बाद रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी से ढूंढ निकाला। शव दामोदर नदी से बाहर निकालते ही घाट पर मौजूद छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इससे पूर्व रविवार शाम चार बजे शिवम के चचेरे भाई अविनाश मल्लिक का शव स्थानीय सीतानाला के ग्रामीणों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दामोदर नदी से बाहर निकाला था। वहीं घटना के समय भी ग्रामीणों ने तीन युवकों को दामोदर नदी में डूबने से जान पर खेल कर बचा लिया था। बताते चलें कि रविवार को कांड्रा निवासी अविनाश, शिवम, दिवस, सुमित और परमीत नामक युवक दामोदर नदी घाट पर दिन के करीब 11 बजे दो बाइक से पहुंचे थे। पा...