बहराइच, जून 29 -- रुपईडीहा। नेपाली पुलिस व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज के जवान भी मादक पदार्थों सहित भारतीय व नेपाली युवकों को पकड़ रहे हैं। बावजूद इसके यह भारतीय क्षेत्र से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी थमने के नाम नहीं ले रही है। शनिवार की शाम नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 2 वागेश्वरी मंदिर के पास बांके जिला पुलिस मुख्यालय के जवानों व मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के जवानों ने मिलकर भारी मात्रा में स्मैक सहित भारतीय युवक को पकड़ कर एसपी कार्यालय भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि युवक के पास 20 ग्राम 920 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है। युवक की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद आरिफ वार्ड नं 3 आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा जिला बहराइच राष्ट्र भारत के रूप में हुई है। युवक को अग्रिम कार्य...