नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- यूपी के शामली में कैंप कार्यालय पर हुई चोरी और उसका खुलासा नहीं होने पर बुरी तरह बिफरे सीएचसी पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने बुधवार को पुलिस पर खूब भड़ास निकाली थी। यहां तक कहा कि अपराधियों को 20 गोली मारकर लाते हैं और सीओ-एसपी जबरदस्ती एक गोली लिखवाते हैं। अब आएंगे तो इनका पर्चा खोलेंगे, पुलिस का चिट्ठा सामने लाएंगे। डॉक्टर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस में भी हड़कंप मचा। एक हफ्ते के अंदर ही शामली में पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपराधियों नफीस और फैसल को मार गिराया था। डॉक्टर की बातों को इन्हीं एनकाउंटर से जोड़ जाने लगा। अभी 24 घंटा भी नहीं बीता कि डॉक्टर दीपक अपनी बातों से पूरी तरह पलट गए। अपनी ही बातों का खंडन करते हुए एक वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में कह रहे ह...