नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- शामली में सीएचसी अधीक्षक के कैंप कार्यालय से पिछले सप्ताह हुई करीब साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी का खुलासा न होने पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में भयंकर आक्रोश है। बुधवार को डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर शामली कोतवाली पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान पुलिस एनकाउंटर का सच भी वीडियो पर बोल दिया गया है। मौके पर मौजूद सरकारी डाक्टर इतने आक्रोशित थे कि पुलिस को सीधा चैलेंज करने लगे और कहा कि अपने आप मुजरिम को 20 गोली मारकर लाते हैं, जबरदस्ती खड़े होकर सीओ और एसपी एक-एक गोली लिखवाते हैं। हम खोलेंगे इनके पर्चे, हम खोलेंगे इनके चिट्ठे। डॉक्टर के मुंह से इस तरह की बातें सुनकर पुलिस वाले भी चौंक गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधिकारी सात दिन में खुलासे का आश्वासन देकर डॉक्टरों और कर्मचारियों को समझाया। एनकाउ...