बरेली, अप्रैल 25 -- कोल्ड स्टोर की आग बुधवार की पूरी रात धधकती रही, गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे यानी कि 28 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए तीन जिलों की 20 गाड़ियां लगाई थीं, जिन्होंने पानी लेने के लिए दो सौ से ज्यादा चक्कर लगाए। बेसमेंट से अभी भी धुआं निकलने के चलते दो गाड़ियां रात में भी वहां तैनात की गई हैं। सौ फुटा रोड के रहने वाले पुत्तू सिंह का अहलादपुर में कोल्ड स्टोर है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कोल्ड स्टोर में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में ऊपरी तल तक पहुंच गई। वहां चैंबर में रखे हजारों बोरे ड्राई फ्रूट्स, फल, मिर्च समेत अन्य सामान आग की लपटों में घिर गया। दीवारों में थर्माकोल का इस्तेमाल होने के चलते कुछ ही देर में पूरा कोल्ड स्टोर आग की चपेट में आ गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझ...