प्रयागराज, अप्रैल 13 -- प्रयागराज के 20 गांव की देशी शराब की दुकानों में बियर भी बिकेगी। कलक्ट्रेट के लाइसेंस विभाग ने अलग-अलग तहसीलों के दुकानें खोलने के लिए 20 गांवों की पहचान कर ली है। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के अनुसार, सिसई (फूलपुर), कचरा, खूटा चौराहा, सुजनी (मेजा), बेल्हा, चंपापुर, कसौधन, सरेपुर सिद्धार्थनगर, सिररा रोड (हंडिया), बैठकवा, भोगन, चिराव, बेरी, हनुमानगंज पैतिहिया, जवैन, मिश्रापुरा, पवारी ग्राम पंचायत, तौंगा और टीकर (कोरांव) में देशी शराब और बियर की संयुक्त दुकानें खोली जाएंगी। दुकानों के लिए लोगों से आवेदन मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...