समस्तीपुर, फरवरी 22 -- समस्तीपुर। महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है। शहर स्थिति बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर की साफ -सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। मंदिर को सजाने के लिए 20 क्विंटल गेंदा के फूलों का ऑर्डर दिया गया है। फूलों की खेप वाराणसी व कोलकाता से आएगी। इसके अलावे बाबा के महाशृंगार के लिए भी विशेष रूप से फूलों की बुकिंग की गई है। मंदिर कमेटी ने इस वर्ष जलाभिषेक के लिए विशेष प्रबंध करने में जुटा है। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग -अलग कतार लगाई जाएगी। मंदिर कमेटी के स्वयं सेवक सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे। शिव और सिद्ध योग का संयोग: फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि...