मेरठ, मई 18 -- शास्त्रीनगर क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों की रविवार को हुई बैठक में व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा व्यापारियों के साथ ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न को लेकर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया 20 मई को शास्त्रीनगर के सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखे जाएंगे। व्यापीर नेता किशोर वाधवा ने बैठक में लिए निर्णय की जानकारी दी। कहा जब तक व्यापारियों को उचित न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलनरत रहेंगे। जागृति विहार, शास्त्रीनगर-सेंट्रल मार्केट के सभी व्यापारियों से अपील की है कि सुबह 10:30 बजे सेंट्रल मार्केट पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। व्यापारियों से अपील की मेरठ के सभी व्यापारिक संगठन इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए मदद करें। शास्त्रीनगर के व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ, मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसो...