मुरादाबाद, जुलाई 17 -- रुद्राभिषेक आयोजन समिति ने 20 जुलाई को दिल्ली रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक रूप से होने वाले रुद्राभिषेक की तैयारियों की समीक्षा की। रामलीला मैदान लाजपत नगर में हुई बैठक में मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि 251 जोड़े भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे। इसमें नर्मदा मैय्या के तट से मंगवाए गए एवं स्वयं प्राण प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर शिवलिंग हरिद्वार से लाए गए गंगा जल, काशी की भस्म, अष्टगंध, चंदन, सिंदूर, लाल हरा गुलाल, अबीर, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, भांग, धतूरा, बेल पत्ती,मंजरी, फूल माला,शम्मी पत्र, कनेर पुष्प,फल मिष्ठान आदि का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक गुरुकुल से आए आचार्य गण कराएंगे। अध्यक्षता मनोज व्यास ने व संचालन राकेश अत्रि ने किया। मुकुल व्यास, गगन शर्मा, संजीव शर्मा,...