औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- विशेष मरम्मत कार्य के कारण 20 दिसंबर को मदनपुर से केताकी फीडर जाने वाली 33 हजार वोल्ट लाइन और केताकी फीडर से निकलने वाली 11 केवी लाइन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता शिवरतन लाल ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र बालूगंज और केताकी फीडर से जुड़ी 11 केवी फीडर की आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा न हो। जेई राकेश कुमार राम ने बताया कि विशेष मरम्मत कार्य के कारण आपूर्ति रोकी जा रही है और शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...