बरेली, अप्रैल 19 -- हिन्दी साहित्य के आलोचक मधुरेश साहित्यिक योगदान पर 20 अप्रैल को रोटरी भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। भारतीय पत्रकारिता संस्थान और मानव सेवा क्लब के संयुक्त रूप से संगोष्ठी का आयोजन करा रहे हैं। संगोष्ठी में लखनऊ के साहित्यकार शैलेंद्र सागर, मुक्तेश्वर, उत्तराखंड के डॉ. कर्ण सिंह चौहान, दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. साधना अग्रवाल, जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर शर्मा समेत तमाम साहित्यकार हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...