बलिया, मार्च 12 -- रसड़ा। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज की मासिक बैठक मंगलवार की रात में बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में भुवाल प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई। इसमें होली मिलन समारोह मनाए जाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। संगठन के युवा नगर अध्यक्ष दिलीप मद्धेशिया ने कहा कि 20 मार्च गुरुवार को बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह और सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों के स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर राजेश गुप्त, गोपालजी, सुजीत गुप्त, रामबाबू, पुनीत, अमित गुप्त, संतोष आर्य, झामलाल, आनंद प्रकाश, विकास, गोलू, नकुल, अमित, सुबोध, श्रवण, सोनू, संजय, रमेश गुप्त आदि थे। संचालन विनोद कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...