भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सीवान आने की संभावना है। इस दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इस दौरे में 14 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शिलान्यास और आठ के उद्घाटन की योजना है। इसमें भागलपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है। अभी एसटीपी से भागलपुर के कुल 43 छोटे-बड़े नालों को कनेक्ट भी नहीं किया जा सका है। हालांकि बिजली कनेक्शन की बाधा दूर हो गयी है। वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली कनेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक बुडको ने एसटीपी का ड्राइ रन ही पूरा किया है, जबकि बिजली कनेक्शन के चक्कर में एसटीपी का ट्रायल अभी बाकी है। बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ...