बोकारो, सितम्बर 15 -- चास। चास चंदनकियारी रोड़ स्थित कुड़मी छात्रावास में रविवार को कुड़मी समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता छात्रावास के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो ने की। 20 सितंबर से कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर रेल टेका डहर छेंका आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। चास-चंदनकियारी, पिंड्राजोरा के प्रत्येक गांव से भारी संख्या में समाज के लोगों की भागेदारी पर चर्चा हुई। सदस्यों को प्रत्येक गांव से आंदोलन में लोगों के शामिल होने को लेकर जिम्मेदारी दी गई। मौके पर पार्वती चरण महतो ने कहा कि आंदोलन ऐतिहासिक होगा। चास चंदनकियारी के प्रत्येक गांव से भारी संख्या में कुड़मी समाज के लोग शामिल होकर जायज मांग का समर्थन करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुटता के साथ आंदोलन पर शामिल होने की अपील किया। अवसर पर शत्रुधन ...