नई दिल्ली, जून 17 -- हरियाणा के मानेसर में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं। वैष्णव ने बताया कि यात्री ट्रेनों को अपग्रेड करने के लिए 16 और 20 कोच वाली 100 मेनलाइन ईएमयू ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जो कम दूरी की यात्रा को आसान बनाएंगी। इसके लिए काजीपेट में एक नई फैक्ट्री बनाई गई है, जहां इन ट्रेनों का निर्माण होगा। साथ ही, 50 नमो भारत ट्रेनें भी तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि देशभर में 1300 अमृत स्टेशनों का निर्माण हो रहा है, जिनमें से 100 दिसंबर 2025 तक और 2026 तक 500 और स्टेशन पूरे हो जाएंगे। यह भी पढ़ें- 48 घंटे बाद भी केरल में खड़ा सबसे महंगा फाइटर जेट, IAF ने यूं कर लिया था डिटेक्ट यह भी पढ़ें- धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग और कैंसिल, 5...