फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- जहानाबाद, संवाददाता। जहानाबाद से कानपुर जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में 12 सीएनजी, व आठ इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन कराया जाता रहा है। जिसे करीब एक माह पूर्व अचानक ही बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगो की मांग पर महज लॉलीपाप देते हुए दो बसों का संचालन शुरू करा दिया गया जिससे होने वाली परेशानियां कम नहीं हो पा रही। कस्बे के राजकीय बसस्टाप से कानपुर नगर के लिए 12 सीएनजी बसों का संचालन वाया घाटमपुर तथा आठ इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन साढ गोपालपुर, रमईपुर होते हुए कानपुर के नौबस्ता, रामादेवी तक किया जाता था। लेकिन एक माह पूर्व अचानक इन बसों का संचालन बन्द कर दिया गया। जिसके चलते यात्रियों व व्यापारियों को कानपुर आवागमन करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नतीजतन लोगो को प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया अद...