झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। 20 केन्द्रों पर आयोजित की गई उ प्र अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा शांति से करा ली गई। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल व पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह देर शाम सूचना जारी कर बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित कराने में सफल रहे। सभी केन्द्रों पर कुल 6600 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ द्वारा आयोजित वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा -2025 की लिखित परीक्षा सकुशल हो गई। परीक्षा केन्द्रों पर चेक करने के लिए सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सुभाष सिंह बघेल भी पहुंचे। नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने बिपिन बिहारी कॉलेज, बी आई सी,सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद...