नोएडा, जून 16 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा 20 केंद्रो पर निगरानी रखने के लिए समीक्षा केंद्र स्थापित किए। इसमें क्षेत्रीय केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के प्रदर्शन पर नजर रखने और वास्तविक समय की निगरानी रखने के लिए स्थापित किए। इसके अलावा एनआईओएस के क्षेत्रीय केंद्रों पर पंजीकृत छात्रों में छात्रों की उपस्थित दर्ज की जाएगी। दरअसल सरकार ने एनआईओएस के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा केंद्र खोलने का फैसला लिया था। इस केंद्र का उद्देश्य शिक्षक और विभागों के बीच बढ़ती दूरी को भी कम करना है। इसके अलावा विभाग द्वारा सभी संचालित केंद्रों की रियल टाइम मानिटरिंग की जाएगी। इसकी रिपोर्ट संग्रहित कर सरकार को भेजी जाएगी। जिससे फेल होने वाले बच्चों में कमी आ ...