मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 20 केंद्रों पर सिपाही बहाली की दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी। 11,696 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान, फोटो और शॉर्ट वीडियो लिया जाएगा। बहाली की आगे की प्रक्रिया में इसका इस्तेमाल होगा। ई-एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र से मिलान के बाद ही केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा। 50 फीसदी से कम गोला भरने वाले का रखा जाएगा रॉल नंबर परीक्षा कक्ष में 50 फीसदी से कम गोला भरने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रहेगी। निर्देश दिया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों का रॉल नंबर सुरक्षित रखा जाएगा। संदेहास्पद नजर आने वाले अभ्यर्थियों का भी ...