नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर राजधानी के अधिकांश जगहों पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि मानक स्तर सुबह जहां 305 दर्ज किया गया वहीं शाम को मानक स्तर में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया और यह 9 अंक गिरकर शाम 4 बजे खराब स्तर पर 294 दर्ज किया गया। हालांकि राजधानी में 20 प्रदूषण मापक केंद्र पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब दर्ज किया गया। पिछले दिनों की तरह यह मंगलवार को यह किसी भी केंद्र में शाम 5 बजे तक गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया गया। कहीं भी एक्यूआई का स्तर 400 के पार नहीं पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 रहा था। सीपीसीबी के 'समीर' ऐप के अनुसार, शहर...