मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय चयन पर्षद की पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाना होगा। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र का मिलान कर केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 10.30 बजे के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्ति तक परीक...