झांसी, अक्टूबर 24 -- वार्ड नंबर 31 लाहरगिर्द द्वितीय के खोड़न मोहल्ले में आईटीआई पावर हाउस के पास से लहर की देवी मंदिर जाने वाले रास्ते में वर्षों से बदहाली के आंसु रो रहा है। खुदी पड़ी सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका हैद्ध पैदल निकलने वाले राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना पड़ता ही है वही मोटरसाइकिल और कार वाले भी इस परेशानी का सामना काफी समय से करते चले आ रहे हैं। मोहल्लेवासी और क्षेत्रीय पार्षद काफी समय से इसकी शिकायत नगर निगम से कर चुके हैं किंतु नगर निगम ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। आए दिन यहां पर सड़क के चलते घटनाएं भी देखने को मिलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बजट पास हो गया है तो फिर सड़क बने में देरी क्यों की जा रही है। इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद के साथ मिलकर नगर निगम के अधिकारियों को ...