बिजनौर, अगस्त 5 -- डीएम के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशी रसायन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को साकार करने हेतु गठित टास्क फोर्स ने तहसील चांदपुर एवं बिजनौर क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान कुल 20 कीटनाशक विक्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गईl जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा त्वरित एवं कठोर कार्रवाई करते हुए मेसर्स गणपति बीज भंडार, चांदपुर,राजश्री कृषि सेवा केंद्र, खासपुर एवं विपिन खाद भंडार, शादीपुर चौराहा अमहेड़ा के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए। इसके अतिरिक्त आर्य खाद बीज भंडार, खासपुर, मनोज बीज भंडार, चांदपुर, विश्वकर्मा फर्टिलाइजर, हीमपुर दीपा, विवेक खाद भंडार, हीमपुर बुजुर्ग,आईपीएल किसान सेवा केंद्र, कामराजपुर एवं गौरव खाद भंडार, ...