मधुबनी, नवम्बर 28 -- झंझारपुर । लंबे अंतराल और प्रतीक्षा के बाद कृषि यांत्रिकरण योजना (2025-26) के तहत 20 किसानों को अनुदानित कृषि मैन्युअल यंत्र वितरण किया गया। नगर परिषद के बेलारही गांव में गुरुवार को महावीर मंदिर प्रांगण परिसर में शिविर लगाया गया था। जहां किसानों को 6 प्रकार के मैनुअल यंत्र दिए गये। वितरण में मौजूद किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि एक कुदाल, दो प्रकार के हंसिया, मकई छिलने वाला यंत्र, एक खुरपी और खरपतवार वीडर मशीन, कुल 6 प्रकार के मैन्युअल यंत्र किट में दी गई थी। जिसका बाजार मूल्य 1000 रुपये है। 800 रुपये सब्सिडी लाभुक किसानों के खाते में वापस आएगी। उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व 250 किसानों के द्वारा प्रखंड में ऑन लाइन आवेदन किया गया था। जिसमें 80 किसानों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। यह लॉटरी जिला ...