गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के प्रवर्तन दल ने रविवार को नौसड़ क्षेत्र में छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 20 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर संबंधित दुकानदार पर 5000 का जुर्माना लगाया। मौके पर मौजूद प्रवर्तन अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करते पाया गया तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा। किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...