आगरा, दिसम्बर 24 -- ग्राम नगला पैमा व गढ़ी बंगस का क्षेत्राधिकार करीब 20 किलोमीटर दूर थाना एकता में होने का मामला ताजगंज एडवोकेट एसोसिएशन ने उठाया है। एसोसिएशन ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर थाना ताजगंज में दोनो गांव नगला पैमा व गढ़ी बंगस का क्षेत्राधिकार रखने की मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं पुलिस कमिश्नर से मांग की। इस संबंध में अधिवक्ता जल्द पुलिस कमिश्नर के भी मिलेंगे। एसोसिएशन के महासचिव कृपाल सिंह वर्मा ने कहा कि सितंबर माह तक एकता पुलिस चौकी थाना ताजगंज के अंतर्गत थी। अक्तूबर में एकता पुलिस चौकी को शासन के निर्देश पर थाना एकता के रूप में स्थापित किया गया। थाना ताजगंज के अंतर्गत ग्राम नगला पैमा व ग्राम गढ़ी बंगस का क्षेत्राधिकार अब थाना एकता में कर दिया है। जबकि ग्राम नगला पैमा व गढ़ी बंगस की थाना ताजगंज से दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। वहीं थान...