बहराइच, नवम्बर 9 -- नवाबगंज संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज व नानपारा में सरकारी धान क्रय केन्द्र खोला गया है। वहीं नवाबगंज कस्बे में एक भी क्रय केन्द्र नहीं खोले गए हैं। जिससे किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। वे आढ़तियों के हाथों अपनी उपज बेचने को विवश हैं। किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा नवाबगंज सहकारी समिति में धान क्रय केंद्र की स्थापना नहीं की गई है। जिससे नवाबगंज क्षेत्र के किसान 20 किलोमीटर बाबागंज तथा 25 किलोमीटर दूर नानपारा में अपनी उपज नही ले जा पा रहे हैं। क्षेत्र के किसान अपनी उपज बिचौलियों के हाथ औरे-पौने भाव में बेच रहे हैं। उन्होंने सांसद को पत्र भेजकर धान क्रय केन्द्र खोलने की मांग की है। भटपुरवा निवासी किसरन शकीर सलमानी, संजय कुमार सिंह, रहीम नगर धोबाही संजय वर्मा, हरिहरपुर आदि ने बताया कि जित...