बलरामपुर, नवम्बर 16 -- श्रीदत्तगंज। उतरौला से गोण्डा के बीच बीस किमी के दायरे में एक भी धान खरीद केंद्र नहीं है। मजबूरन किसानों को अपना धान निजी दूकानदारो के हाथों औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र में मार्केटिंग विभाग के द्वारा परसपुर देवरिया, खरदौरी,गैडास बुजुर्ग, हासिनपारा, कुंडऊं बौडिहार, उतरौला में धान खरीद केंद्र खोले गए हैं लेकिन उतरौला गोण्डा मार्ग पर प्रमुख बाजार चमरुपुर, महदेइया होने पर उतरौला से शुक्ला गंज तक बीस किमी की दूरी पर किसी सरकारी एजेंसियों का खरीद केंद्र नही है। बीस किमी दूर तक कोई धान खरीद केंद्र न होने से किसानों को अपना उपज बीस किमी दूर बेचने के लिए ले जाना पड़ता है। भाकियू जिलाध्यक्ष खलील अहमद शाह ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गोण्डा मार्ग पर धान खरीद केंद्र खोले जाने की मांग की है।

ह...