प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज। कोषागारों में शनिवार सुबह जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए लोग जुटने लगे। इस बार 10 काउंटर पर पुरानी व्यवस्था के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि 10 काउंटरों पर डिजिटल व्यवस्था के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे ही पेंशनर कोषागार पहुंचे और अपना प्रमाणपत्र देने के लिए लाइन में लग गए। मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार का कहना है कि डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए लोग करीबी जनसेवा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके अलावा कोषागार परिसर में प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) रजिस्ट्रेशन का मैसेज प्राप्त करने व पेंशनर परिचय पत्र, पीपीओ लेकर आ सकते हैं। निर्धारित 10 काउंटरों पर उन्हें प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा प्राप्त होगी। बैंक या पोस्ट ऑफिस स...