हापुड़, मई 5 -- असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी पुल काफी समय से जर्जर हालात में है। सदर विधायक ने काली नदी पर पुल और पहुंच मार्ग बनाने की मांग की थी। विधायक की मांग पर शासन ने पुल निर्माण के लिए 20 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी थी। अब सोमवार को पुल व पहुंच मार्ग के निर्माण का भूमि पूजन हुआ। विधायक ने भूमि पूजन के बाद निर्माण कराने का नारियल फोड़ा। असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी का पुल करीब 35 साल पहले बनाया गया था। काफी समय से पुल पूरी तरह जर्जर है। ऐसे में स्वर्ग आश्रम रोड से किठौर जाने वाले कई गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने शासन से काली नदी के पुल का पुन: निर्माण कराने की मांग की थी। इसपर शासन से पुल व संपर्क मार्ग की स्वीकृति मिल गई। शासन ने लोक निर्माण विभाग को 20 करोड़ की ध...