लखनऊ, मार्च 4 -- यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने 20 करोड़ बेरोजागरी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रुपये प्रचार-प्रसार पर खर्च कर दिया। विपक्षी दलों की सरकारों के उदासीन रवैये से संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद यूपी में विकास की रफ्तार सुस्त रही। जबकी साल 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूमा है और देश की जीडीपी में प्रदेश की हिस्सेदारी 9.2 फीसदी गई। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा विधानसभा में कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में 20 करोड़ रुपये की बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रुपये कार्यक्रम के आयोजनों के लिए खर्च कर दिया गया था। सपा डॉ राम मनोहर लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन वह उन...