अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले से संभल को जोड़ने वाले जोया-संभल मार्ग का 20 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। पांच मीटर चौड़े मुख्य जिला मार्ग के सात मीटर चौड़ीकरण से लोगों को काफी राहत मिलेगी। करीब 11 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। संभल से जिले को जोड़ने वाले करीब 11 किमी लंबे जोया-संभल मार्ग की हालत खराब हो गई है। हाल ही में मार्ग को गड्ढामुक्ति किए जाने के बाद भी इस पर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजर रहे हैं। खस्ताहाल मार्ग पर सबसे ज्यादा असगरीपुर, कपासी और मातीपुर में समस्या बनी है। मार्ग पर जोया से संभल की दूरी तय करने में दोगुना तक वक्त लग रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से मार्ग की हालत सुधारने की मांग करते आ रहे हैं। अब सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मार्ग के द...