हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि एडीबी पोषित योजना के तहत Rs.20 करोड़ की लागत से प्रेमपुर लोशज्ञानी से मेरिगोल्ड बैंक्वेट हॉल तक आरसीसी नाले का निर्माण होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मुख्य उद्देश्य बरसात में होने वाली जलभराव की गंभीर समस्या, क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति तथा यातायात अव्यवस्था का स्थायी समाधान करना है। वर्तमान में प्रभावी जल निकासी व्यवस्था के अभाव में वर्षा के दौरान सड़कें और आसपास की कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भगत ने बताया कि परियोजना के तहत छड़ेल प्रेमपुर लोशयानी चौराहे से लेकर मेरिगोल्ड बैंक्वेट हॉल तक एक मजबूत और आधुनिक आरसीसी नाले का निर्माण होगा। इसके निर्माण से वर्षा का पानी सुचारु रूप से न...