बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप का हब बने बस्ती से लगभग 20 करोड़ रुपये का धंधा हुआ, जिसमें अकेले दो फर्में गणपति फार्मा गांधीनगर बस्ती और एएस फार्मा आजमगढ़ से ही आठ करोड़ रुपये से अधिक व्यवसाय होता पाया गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि यदि इन दोनों एजेन्सियों की आपूर्ति और बिक्री की गहनता से जांच हो तो यह आंकड़ा और अधिक हो जाएगा। इसके अलावा बस्ती से सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर में आपूर्ति की गई। बस्ती से आजमगढ़ कोडीन युक्त सिरप की सप्लाई होना सिडिकेट के बड़े नेटवर्क को दर्शाता है, जबकि यह नेटवर्क आजमगढ़ के करीब वाराणसी से जुड़ा था। बस्ती की चार फर्म से 1.76 लाख कोडीन कप सिरप खरीदने वाली गणपति फार्मा निकट जामा मस्जिद गांधीनगर बस्ती के संचालक का पता लगाने में पुलिस विफल है। कोतवाल दिनेश कुमार की मानें तो दुकान ...