गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में एक निजी कंपनी के साथ Rs.20 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कंपनी के पूर्व वरिष्ठ मैनेजर के द्वारा किया। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की विस्तृत जांच के बाद डीएलएफ फेस-एक थाने में मंगलवार को कंपनी क पूर्व सीनियर मैनेजर अमित सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया। लिया है। कंपनी की डिप्टी मैनेजर (लिटिगेशन) विशाखा दत्त द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी में आरोपी अमित सिंह पूर्व सीनियर मैनेजर-बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम करते थे। आरोप है कि अमित सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक सुनियोजित साजिश रची। उन्होंने अन्य आरोपी फर्मों के साथ मिलकर फर्जी या मनगढ़ंत खरीद ऑर्डर जारी करवाए। अमित सिंह पर जानबूझकर खरीदारों के ल...