शामली, मई 5 -- बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बिजनेस प्लान योजना के तहत 20 करोड़ रुपये खर्च हो गए। इसमें उपकेंद्रों से लेकर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि बढ़ाई गई, लेकिन गर्मी में अधिक लोड से ट्रांसफार्मर एवं बिजलीघर अभी भी हाफ रहे हैं। इसके चलते देहात में जहां छह से आठ घंटे बिजली कटौती होने लगी है वहीं शहर की भी बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने लगी है। कारण गांवों में भी एसी का प्रचलन खूब बढ़ गया है। जिले में बिजली सुधार के 20 करोड़ रुपये जारी किए गए लेकिन जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है उसी तरह से बिजली की खपत एवं लोड बढ़ता जा रहा है। फरवरी माह में जहां 902845.71 किलोवाट बिजली खपत थी वहीं मार्च माह में जैसे गर्मी की दस्तक के साथ ही लोड बढ़कर 903182.31 किलोवाट हो गया है। अप्रैल माह के आंकड़े अभी नहीं आए लेकिन इस माह में इसके साढ़े नौ लाख तक पहु...