देवरिया, अक्टूबर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी संजीव सुमन ने जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए 20 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें 18 उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक आशीष राय को सदर कोतवाली के भुजौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं सुरौली में तैनात वरूण सिंह को गरूलपार चौकी प्रभारी, सलेमपुर में तैनात नितिन साहू को मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी, बरियारपुर में तैनात कमलेश कुमार को तरकुलवां के गढ़रामपुर चौकी प्रभारी, बरहज में तैनात अंकित यादव को रूद्रपुर कस्बा चौकी प्रभारी, बघौचघाट में तैनात सौरभ सिंह को रुद्रपुर के रामलक्षन चौकी प्रभारी, तरकुलवां के गढ़रामपुर में तैनात सदानन्द यादव को लार के खरवनिया चौकी प्रभारी, सुरौली के पकड़ीबाजार में तैनात अनिल क...