बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। मैथोडिस्ट चर्च की जमीन को बेचकर 2 ची सुनील मसीह को तीन दिनों में उपस्थित होकर जवाब देने का नोटिस जारी किया था। समय-सीमा बीतने के बाद भी न तो कोई उपस्थित हुआ और न ही उत्तर भिजवाया। अब उन्हें रिमाइंडर नोटिस जारी होगा। पादरी एल्बर्ट बेंजामिन ने बीते दिनों डीएम को शिकायती पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया था कि मैथोडिस्ट चर्च ने उन्हें कभी पूरा वेतन नहीं दिया। दो अक्टूबर 2019 को मुझे लिखित रुप से सूचित किया गया कि मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया का कोषागार कार्यालय बंद हो गया है। 20 मई 2022 को क्षेत्रीय खजांची और केंद्रीय खजांची को पत्र देकर पूछा कि जो 20 अरब रुपये की चर्च की जमीन बेची गई वह पैसा किस खाते में जमा है। हमने जांच की मांग की। सदर तहसील के स्तर पर जांच शुरू हुई जो आज तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लो...