प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज। शासन की ओर से एसआरएन अस्पताल के नियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता 20 अप्रैल के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले डॉ. राजीव अभी तक महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय बरेली में बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता पद पर कार्यरत थे। डॉ. राजीव ने बताया कि कुछ पारिवारिक कारणों से 20 अप्रैल के बाद पदभार ग्रहण करूंगा। एसआरएन में तैनात रहे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना बतौर परामर्शदाता कॉल्विन अस्पताल में पदभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...