बिजनौर, जुलाई 18 -- जिले में सरप्लस अध्यापकों के द्वारा स्वेच्छा से विकल्प भरे गए थे। लेकिन, अध्यापकों द्वारा विद्यालयों से कार्यमुक्त होकर कार्यग्रहण नहीं किया गया। ऐसे अध्यापकों को बीएसए ने निर्देश दिए है कि तत्काल विद्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अगर अध्यापकों ने निर्देश का पालन न किया तो कार्रवाई होना तय है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरपुर ब्लाक के कुंवर कौशल, रेनू रानी, अफजलगढ़ ब्लाक के राजेन्द्र सिंह, आंकू ब्लाक के टीकाराम, आदेश कुमारी, लोकेन्द्र पाल सिंह, पूनम रानी, रीना, नफीसुरहमान, नजीबाबाद ब्लाक से वंदना सिंह, सविता शर्मा,सारिका अग्रवाल, फरजाना जमाल, अंकित कुमार, सत्यपाल सिंह, अल्हैपुर ब्लाक से निर्देश कुमारी, प्रीतिमा सोलंकी, दिनेश कुमार, नरेश कुमार राजपूत और म...