रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से चार दिवसीय 19 वां भादो अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ 20-23 अगस्त तक दादी मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें दादी के दरबार को रंग-बिरंगे विदेशी खुशबूदार फूलों से कोलकाता के प्रसिद्ध मालियों की ओर से सजाया जाएगा। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है। महोत्सव के दौरान आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन 20 अगस्त को दोपहर 3. 30 से दादी के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी। दूसरे दिन 21 अगस्त की सुबह 10 बजे से दादी का भव्य मंगल पाठ आयोजित होगा। मंगल पाठ करने के लिए वाराणसी उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचिका पायल अग्रवाल को उनकी पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया है। तीसरे दिन 22 अगस्त रात्रि 7. 30 बजे से भजन कीर्तन का कार...