किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के चिन्हित दो पंचायत में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम की सफलता से जुड़ी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्वास्थ्य विभाग जहां तैयारी को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियों को अंतिम प्रक्रिया में जुटी हुई है। वही जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम तैयारियों को लेकर बैठक कर पदाधिकारी एवं कर्मियों को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की सफलता को लेकर बैठक एवं प्रशिक्षण का दौर चल रहा है वही चिन्हित क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता अभियान को लेकर चिन्हित क्षेत्र में सघन जन जागरूकता अभियान संचालित करते हुए सर्वे की सफलता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। नाइट ब्लड सर्वे कार्...