हापुड़, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ हापुड़ के कार्यकारिणी की बैठक श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें जनपद स्तर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण आदि 16 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 20 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय स्तर पर फाइलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से नहीं किया जा रहा है। एनपीएस के रख रखाव में बहुत अनियमित...