बिजनौर, अगस्त 18 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 20 अगस्त को विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली, सेवा सुरक्षा की धारा 12 धारा 18, तथा 21 की पुनस्र्थापना ,शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, नोशनल वेतनवृदी के शासनादेश का अनुपालन,ग्रेच्युटी की समय सीमा में वृद्दि आदि मांगों को लेकर प्रदेश भर में पर यह धरने प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ तथा जिला मंत्री विनोद कुमार ने नगीना क्षेत्र के, हिन्दू इण्टर कालेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, जनता कृषक उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी, फकीरचंद इण्टर कॉलेज बढ़पुर, गांधी इंटर कॉलेज हरगनपुर, आदि विद्यालयों म...