चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- चक्रधरपुर।आगामी पर्व त्योहारों को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एमजीआर चेन्नेई सेंट्रेल- संतरागाछी सप्ताहिक ट्रेन का परिचालन आगामी 20 अक्टूबर तक के लिए संप्रसारित करने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक शनिवार को चेन्नेई से चलने वाली ट्रेन नंबर 06077 चेन्नेई सेंट्रल-संतरागाछी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 08078 संतरागाछी एमजीआर चेन्नेई सेंट्रल सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन की अवधि में संप्रसारण किए जाने से पर्व त्योहारों में छूट्टी के दौरान कार्यस्थलों से अपने अपने घरों में जाने के लिए यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। बताते च...