रांची, नवम्बर 4 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में ब्लैक पैंथर माथटोली और चितरकोटा एफसी की टीमों ने रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में खेले गए पहले मैच में चितरकोटा एफसी ने जीएफसी गाड़ीहोटवार को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी। निर्धारित समय तक मैच गोलरहित रहा। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सह कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने विजेता टीम के गोलची रेमंड लकड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया। पेनाल्टी में ब्लैक पैंथर की टीम रही विजयी: दूसरे मुकाबले में ब्लैक पैंथर माथटोली ने हेहल स्पोर्टिंग को पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला भी निर्धारित समय तक गोलरहित बराबरी पर ...