मुंगेर, मई 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के नयागांव, मुंगरौड़ा, दरियापुर, फरीदपुर, छोटी केशवपुर एवं लक्ष्मणपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम परिसर में परम सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती रविवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम जिला संतमत सत्संग के केंद्रीय आश्रम नयागांव संतमत सत्संग आश्रम में आयोजन किया गया। सत्संगियों ने सुबह सवेरे सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की भव्य तस्वीर के साथ शहर में प्रभात फेरी जुलूस निकाली। चार पहिए वाहन पर फूल माला से सजाकर सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस की तस्वीर लिए गाजे बाजे के साथ सत्संगी नयागांव आश्रम से निकली। इससे पूर्व सत्संगियों ने गुरु महाराज रचित भजन कीर्तन पर झूमे, और आध्यात्मिक नारा लगाए। इधर, प्रभात फेरी में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शरबत व पान...